नाहन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भारापुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में वैली आयरन एंड स्टील कंपनी के निदेशक नवीन अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता ज्ञानचंद चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिमाचली परम्परा के अनुसार मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तेजी से भागते एंड्राइड युग में अनुशासन और आत्मविश्वास का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आज भारत देश आत्मनिर्भरता की सीढ़ियाँ बड़ी तेजी से लांघ रहा है।
नवीन अग्रवाल ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हर छात्र सरकारी नौकरी को ही अपना लक्ष्य बनाए। उन्होंने विद्यार्थियों से खुद को रोजगार-परक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने लघु व कुटीर उद्योगों को भविष्य का आधार बताते हुए निर्माण क्षेत्र में औरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया।
नवीन अग्रवाल ने शिक्षा के व्यापक उद्देश्य को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान न रहे। हमारा लक्ष्य एक ऐसा नागरिक तैयार करना होना चाहिए जो आत्म-नियंत्रण और मानवीय मूल्यों से भरा हुआ हो।”
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता कुमारी के द्वारा खेलों के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करवाया गया। सम्मान समारोह मुख्य अतिथि के कर कमलों से संपन्न हुआ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थित जनसमूह ने इन मनमोहक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





