डॉ. बिंदल ने जाना केमिस्ट एंड ड्रग यूनियन का दर्द

समस्या का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा -बिंदल

HNN/ नाहन

फूड लाइसेंस व अन्य समस्याओं को लेकर पांवटा साहिब केमिस्ट एंड ड्रग यूनियन का प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ राजीव बिंदल से मिला। ड्रग एंड केमिस्ट्री यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद गर्ग की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर बिंदल से गुहार लगाई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सचिव, सतीश शर्मा, रविंद्र सिंह, अमित गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, अजीत पाल आदि ने कहा कि फूड लाइसेंस को लेकर विभाग की ओर से उन्हें नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है। यूनियन के सदस्यों ने विधायक डॉ राजीव बिंदल को दवाओं के विक्रय आदि में भी परेशानियों को लेकर अवगत कराया गया।

डॉक्टर बिंदल के द्वारा यूनियन के द्वारा रखी गई समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं के ऊपर विभाग के साथ चर्चा करने के बाद समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।

वहीं उन्होंने ड्रग एंड केमिस्ट यूनियन को कहा कि वह गुणवत्ता परक दवाओं का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाएं आम आदमी की पहुंच में होती हैं लिहाजा आम लोगों की जरूरतों के हिसाब से व्यवस्था को बनाए।


Posted

in

,

by

Tags: