लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डीसी चंबा ने पहले चलाया सफाई अभियान फिर खेली क्रिकेट और बोले..

Shailesh Saini | 28 मई 2023 at 6:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बे मौसम बरसात कम बर्फबारी बादल फटना आदि पर्यावरण प्रबंधन की दृष्टि से गंभीर चिंतन का है विषय अपूर्व देवगन

HNN News चंबा

उपायुक्त अपूर्व देवगन की  अध्यक्षता में  आज रविवार को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली  अपनाने  को लेकर जारी मिशन लाइफ के तहत  विकासखंड चंबा  की ग्राम पंचायत  पुखरी के छन्नी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह  , गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों  सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों नेछन्नी गांव के संपूर्ण क्षेत्र की  साफ-सफाई कर अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा किया ।

स्थानीय लोगों से चर्चा तथा संवाद करते हुए  अपूर्व देवगन ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मौसम  चक्र में आ रहे प्रतिकूल बदलाव के चलते  असमय भारी वर्षा, बादल फटने की घटनाएं, कम बर्फबारी और  वर्षा  पर्यावरण प्रबंधन की दृष्टि से  गंभीर चिंता का विषय है । 

उपायुक्त ने लोगों से  बहुमूल्य वन संपदा को आग से बचाने, पौधारोपण करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक पदार्थों का उपयोग ना करने व अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई  पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता  का आह्वान भी किया है । 

उन्होंने बताया कि मिशन लाइफ के तहत ज़िला में 15 मई से 5 जून ( अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस) तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । मिशन लाइफ के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित  रखना है। 

आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियों में

सामूहिक गतिशीलता  (मास मोबिलाइजेशन) को मिशन लाइफ का हिस्सा बनाया गया है।

उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक भागीदारी  की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी लोगों के सहयोग  देने की अपील  की। उपायुक्त ने   स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त निरीक्षक प्रेम सिंह को क्षेत्र में स्वच्छता गतिविधियों  के प्रति जनसाधारण में जागरूकता  लाने  में दिए जा रहे विशेष योगदान के दृष्टिगत उन्हें चंबा विकासखंड का    स्वच्छता आइकन घोषित किया । 

उपायुक्त ने इस दौरान  ग्राम पंचायत  पुखरी में    इमर्जिंग क्रिकेट क्लब पुखरी के सौजन्य से आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। 

खिलाड़ियों के साथ संवाद करते हुए उपायुक्त ने कहा कि युवा वर्ग को खेलकूद से संबंधित बहु आयामी गतिविधियों में  हिस्सा  अवश्य लेना चाहिए । 

मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी संदेश देने के लिए इस दौरान पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह  , गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। 

इस अवसर पर  परियोजना अधिकारी ज़िला  ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी चंबा  रणविजय कुमार,  नायब तहसीलदार  पुखरी  भूपेंद्र कश्यप, ज़िला नाजर प्रवीण मेहता, पीएस जोगिंदर कुमार  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  और कर्मचारी उपस्थित रहे । 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]