HNN/धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड के सत्र 2023-25 के लिए सरकारी डाइट और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में डीएलएड की 1,271 सीटें अभी भी खाली पड़ी हुई हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की रिक्त सीटों को भरने के लिए 27 अक्तूबर तक काउंसलिंग रखी गई है। बोर्ड ने अब इस तिथि को बोर्ड प्रबंधन की ओर से 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर 17 से 27 अक्तूबर तक डीएलएड की खाली सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 17 से 27 अक्तूबर तक रोजाना 10 बजे से शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए बोर्ड कार्यालय में पिछले चार दिनों से बुलाए गए अभ्यर्थियों में से केवल छह फीसदी अभ्यर्थी ही हिस्सा ले रहे हैं। जिस वजह से बोर्ड प्रबंधन ने काउंसलिंग की अंतिम तिथि को 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि डीएलएड की सरकारी संस्थानों में एक्स सर्विसमैन, फ्रीडम फाइटर और दिव्यांग कोटे की करीब 174 सीटें अभी भी रिक्त चली हुई हैं। इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों में सब्सिडाइज्ड की 419 और नॉन सबसिडाइज्ड की 678 सीटें रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से 5,175 अभ्यर्थियों की सूची मेरिट वार और तिथि के अनुसार रिक्त सीटों के विवरण सहित बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
काउंसलिंग की तिथियों की समाप्ति से पूर्व यदि सभी सीटें भर जाती हैं तो काउंसलिंग प्रक्रिया के समापन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथि के अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला पहुंचें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





