डिपुओं में घटे सरसों तेल के दाम, अब इतने रुपये प्रति लीटर…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने नए साल के शुरुआत में ही एक बड़ी राहत प्रदान की है। बता दें कि प्रदेश के डिपो में अब उपभोक्ताओं को पहले की अपेक्षा सरसों तेल के लिए कम पैसे चुकाने होंगे। इसकी बड़ी वजह यह है कि डिपुओं में सरसों तेल के दाम पहले की अपेक्षा घट गए हैं।

इनमें प्रति लीटर 22 रुपए तक की कटौती की गई है। यानी कि जो सरसों तेल उपभोक्ताओं को पहले 168 रुपये प्रति लीटर मिलता था अब वह 151 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा एनएफएसए को 147 की बजाय 137 रुपये और करदाताओं को 197 की बजाय 175 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल दिया जाएगा।

ऐसे में सरसों तेल के दामों में प्रति लीटर 22 रुपए तक की गिरावट आने से प्रदेशभर के तकरीबन 19 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों को बड़ी राहत मिली है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: