Fabricated-items-distribute.jpg

डाइट नाहन में 32 दिव्यांग बच्चों को फैब्रिकेटेड आइटम किए वितरित

HNN/ नाहन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कैंप ऑफ फैब्रिकेटेड आइटम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज ने किया। उन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और प्रेरक वचन कहे।

उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने बालकों को स्कूल जरूर लेकर जाएं। संस्थान के वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण कुमार ने भी सभी दिव्यांग बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आईईडी कोऑर्डिनेटर शिवानी थापा ने बताया कि आज क्लास फर्स्ट से लेकर 12वीं तक लगभग 32 दिव्यांग बच्चों को फैब्रिकेटेड आइटम प्रदान किए गए।

मीडिया ऑफिसर डॉक्टर मुनेश शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष दिव्यांग बच्चों की मेडिकल जांच करवा कर उनकी आवश्यकता अनुसार उनका मेजरमेंट लेकर यह फैब्रिकेटेड आइटम तैयार करवाए जाते हैं।

मेडिकल असेसमेंट कैंप में एलिम्को मोहाली की टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच की जाती है, फिर उनके आइटम्स को जिला स्तर पर वितरित किया जाता है। डिस्ट्रीब्यूशन कैंप में स्पेशल एजुकेटर सुषमा, विवेकानंद और भारती सिंह उपस्थित रहे। डाइट संस्थान से पूनम गुप्ता, नीतू तोमर, जयराज ठाकुर उपस्थित रहे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: