HNN / धर्मशाला
हिमाचल वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि टी-20 सीरीज में इस बार हिमाचल की रेणुका और हरलीन को टीम इंडिया में स्थान मिला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार तेज गेंदबाजी की कमान रेणुका ठाकुर पर निर्भर करेगी। इसके इलावा हरलीन भी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमक सकती है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ी भारत के लिए लगातार खेल रही हैं और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रही है। राष्ट्रमंडल खेलों में रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे अधिक 11 विकेट हासिल किए थे। इसमें उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चार अहम विकेट चटकाए थे। ऐसे में रेणुका इस सीरीज में भारत के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती हैं। अभी रेणुका नेशनल क्रिकेट अकादमी बंगलूरू में अभ्यास कर रही हैं। वह जल्द ही मुंबई में टीम के साथ जुड़ जाएंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





