लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टीवी सीरियल “कुंडली भाग्य” में दिखेगी हिमाचल की बेटी, पहले भी मनवा चुकी हैं प्रतिभा का लोहा

WebDesk(H) | 3 जुलाई 2023 at 3:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चम्बा

प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे देश व विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है जिला चम्बा की बेटी मृणाल एन चंद्रा ने। वह जी टीवी पर प्रसारित होने वाले कर्यक्रम कुंडली भाग्य में जल्द ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दर्शकों के सामने करेंगी।

इतना ही नहीं मृणाल इस से पहले भी स्टार प्लस के धारावाहिक “ये झुकी-झुकी सी नजर” में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।बता दें कि मृणाल ने अपनी पढ़ाई डीएवी पालमपुर और चंडीगढ़ से पूरी की है और उसके बाद दिल्ली में बीए के दौरान उसने थियेटर ज्वाइन किया। यही से उसके सपनो को पंख मिलने शुरू हो गए और उसने अपने शानदार अभिनय से सबको प्रभावित करना शुरू कर दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मृणाल के पिता नवल चंद आबकारी एवं कराधान विभाग में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं व माता नालागढ़ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वही मृणाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार को दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]