HNN/कांगड़ा
कांगड़ा के शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय अश्विन नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि छठी, सप्तमी और अष्टमी के दिन मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा, ताकि श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकें। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं।
मंदिर में पांचवें नवरात्र के दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंद माता की पूजा की गई। इस दिन 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी की हैं।
तीसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं ने 21 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है, जबकि चौथे नवरात्र पर 7.77 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से तैयारी की है। नवरात्रि के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है।