Kalash Yatra taken out in Joginder Nagar, Shri Ram Katha will be organized at 2 pm

जोगिंदर नगर में निकली कलश यात्रा, 2 बजे होगा श्रीराम कथा का गुणगान

HNN / मंडी

परम पूज्य साकेत वासी श्री श्री 108 स्वामी श्री गोविंद दास श्री वैष्णव जी महाराज की पांचवी पुण्यतिथि पर श्री महालक्ष्मी महायज्ञ संगीतमय श्रीराम कथा एवं राष्ट्रीय महा संत सम्मेलन का आयोजन अन्नपूर्णा मंदिर श्री रामकृष्ण आश्रम सेवा समिति द्वारा मंगलवार यानि आज 24 मई से 1 जून 2022 तक करवाया जा रहा है।

जानकारी देते हुए संयोजक श्री श्री 108 महंत श्री राम मोहन दास रामायणी जी महाराज ने बताया कि इस आयोजन में श्री महालक्ष्मी यज्ञ, महामृत्युंजय महामंत्र का जाप, कालसर्प दोष निवारण, पितृ दोष निवारण, राहु केतु दोष निवारण इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हर दिन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक यज्ञ व दोपहर 2:00 से सांय 5:00 तक कथा स्मरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कथा, कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री घनश्याम दास जी, महाराज मानस सम्राट श्री धाम वृंदावन जी के श्री मुख से किया जाएगा। वही भंडारे का आयोजन प्रतिदिन सुबह से शाम तक करवाया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में तन-मन-धन से अपना सहयोग करें।


Posted

in

,

by

Tags: