Career-Academy-students-sti-1.jpg

जेईई मेन्स में करियर अकादमी के छात्रों का डंका, अनिरुद्ध ने 98.44 प्रतिशत तो…..

HNN/ नाहन

शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अग्रणी संस्थान बन चुके करियर अकादमी के 11 छात्रों ने जेईई मेन्स क्रेक कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। करियर अकादमी के 11 छात्रों ने जेईई मेन्स की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त किए। अनिरुद्ध ने सबसे अधिक 98.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है।

इसके अतिरिक्त अंश अग्रवाल 98.7, सोमेन्द्रा 97.5, अक्षज 96, शिवांश 95.9, माधव 94.7, प्रियांशु 94.6, हृदयेश 91, लक्ष्य 91, आर्यन शर्मा 90 और श्रद्धा ने 90 प्रतिशत आकर परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सभी विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए पात्र बन चुके हैं जोकि 28 अगस्त 2022 को होगी।

यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने के लिए ली जाती है। बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा में भी अपना परचम लहराया है।


Posted

in

,

by

Tags: