सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कैंसर दवाओं पर जीएसटी घटाने का व अन्य ज़रूरी फैसले लिए गए हैं ।
जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक: कैंसर दवाओं और धार्मिक यात्रा पर बड़ी राहत
जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं पर लगने वाले कर को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसके साथ ही धार्मिक यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं पर भी कर में कमी की गई है। इन फैसलों से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बीमा पर जीएसटी के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं
बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर लगने वाले कर को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसे और अधिक अध्ययन के लिए मंत्रियों के एक समूह को भेजा गया है, जो अक्टूबर 2024 तक अपनी रिपोर्ट देगा। इस मुद्दे पर नवंबर 2024 की बैठक में फिर से विचार किया जाएगा।
धार्मिक यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर कर में कमी
धार्मिक यात्रियों के लिए भी राहत दी गई है। अब धार्मिक स्थलों तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का उपयोग करने पर 18% की जगह केवल 5% कर देना होगा। हालांकि, यह सुविधा केवल साझा हेलीकॉप्टर सेवाओं पर लागू होगी। निजी चार्टर्ड हेलीकॉप्टर सेवाओं पर 18% कर ही लागू रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





