जिला सिरमौर के गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की उठी मांग

सांसद सुरेश कश्यप ने जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के सामने उठाया मुद्दा

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा एक बार फिर से उठ गया है। जी हाँ, इसको लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के सामने मांग रखी है। सुरेश कश्यप वीरवार को जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से संसद भवन स्थित कार्यालय में मिले।

इस दौरान उन्होंने जिला सिरमौर के गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग करी और एक प्रतिलिपी भी उन्हें सौंपी गई है। सांसद सुरेश कश्यप ने मंत्री को बताया कि इस क्षेत्र की भौगोलिक दशा, लोगों की आर्थिक स्थिति व रहन-सहन से अवगत करवाया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह क्षेत्र सिर्फ सीमाक्षेत्र होने की वजह से जनजातीय घोषित नहीं हो सका हैं, जबकि गिरिपार क्षेत्र के लोगों की संस्कृति व रहन सहन इत्यादि उत्तराखंड के जौनसार बाबर के साथ हूबहू मिलते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जाए, ताकि दशकों वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया जा सके व क्षेत्र के लोगों को न्याय मिल सके।


Posted

in

,

by

Tags: