HNN/किन्नौर
प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला की ओर से किन्नौर सिविल एवं सेशन संभाग में 7 बेंचों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत की पहली बेंच की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किन्नौर, रामपुर बुशहर के बरिंदर ठाकुर, दूसरी बेंच की अध्यक्षता यजुवेंद्र सिंह, एलडी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तीसरी बेंच की अध्यक्षता बसंत वर्मा, एलडी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट्रैक पॉक्सो), चौथी बेंच की अध्यक्षता अमरदीप सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, किन्नौर, रिकांगपिओ, 5वीं बेंच की अध्यक्षता गौरव कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रामपुर बुशहर, छठी पीठ की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार, सीनियर सिविल जज सह एसीजेएम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किन्नौर, रिकांगपिओ व 7वीं बेंच की अध्यक्षता विशाल तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आनी (कुल्लू) में आयोजित की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर एवं वरिष्ठ न्यायाधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष धारा 138 के तहत एनआई अधिनियम से संबंधित मामले, मनी रिकवरी, श्रम विवाद, बिजली व पानी, भरण-पोषण व अन्य (आपराधिक कंपाउंडेबल व दीवानी विवाद) से संबधित मामले शामिल रहे। सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने बताया कि 7 बेंचों में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,811 मामले उठाए गए।
वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में 507 मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान निपटान राशि 4,42,95,282 रुपये थी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर एवं वरिष्ठ न्यायाधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group