शिविर में की गई झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले 400 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
HNN / धर्मशाला
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सराह स्लम एरिया में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों सहित 400 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें दवाईयां वितरित की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिला कांगड़ा में गलियों में घूमने-रहने वाले बच्चों की पहचान कर, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा तथा बच्चों के आधार कार्ड बनवाना, हेल्थ स्क्रीनिंग करवाना, स्कूलों में दाखिल करवाना और बच्चों को शोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर में बाल संरक्षण इकाई ने भी अपना सहयोग दिया तथा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला नियन्त्रक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा 21 परिवारों के राशनकार्ड जोकि श्यामनगर धर्मशाला में पंजीकृत थे, को मौके पर रछियालू स्थित उचित मूल्य की दुकान में स्थानातंरित किया गया तथा अन्यों को राशन कार्ड बनवाने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन हेतु जानकारी तथा आवश्यक आवेदन-पत्र वितरित किए गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





