जिला ऊना में जीएसटी विभाग ने खनन कारोबार से जुड़े क्रेशर संचालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 60 करोड़ रुपये की वसूली के नोटिस थमा दिए हैं। विभागीय जांच में टैक्स चोरी के संकेत मिलने पर सभी संचालकों से विस्तृत रिकॉर्ड तलब किया गया है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जांच में बिक्री और रिकॉर्ड में भारी अंतर उजागर
जीएसटी ऊना साउथ रेंज की टीम ने संयुक्त आयुक्त साउथ रेंज विनोद कश्यप के निर्देश पर यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार कई क्रेशर संचालक वास्तविक बिक्री से कम आंकड़े दिखा रहे थे, जबकि जमीनी स्तर पर कारोबार इससे कहीं अधिक पाया गया। विभाग को शक है कि बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की गई है, जिसके चलते रिकॉर्ड और लेन-देन के अंतर की गहन जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभाग ने जारी किए नोटिस, मांगा पूरा हिसाब-किताब
जांच के दौरान पाए गए अंतर को देखते हुए विभाग ने संबंधित संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। सभी से विस्तृत स्टॉक, बिक्री और बिलिंग रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है। विभाग का कहना है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो वसूली, पेनल्टी और कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
अगले चरण में और क्रेशर संचालकों पर भी हो सकती है कार्रवाई
विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में ऐसे और क्रेशर संचालकों की भी जांच की जाएगी जो टैक्स चोरी कर राज्य के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। विभाग का कहना है कि नियमों के उल्लंघन पर किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





