विजेता टीम को विधायक अजय सोलंकी ने किया सम्मानित
HNN/नाहन
दुर्गा अष्टमी के पावन मौके पर जमटा में आयोजित मेले में कबड्डी स्पर्धा का खिताब धगेड़ा के नाम रहा। मेले का प्रमुख आकर्षण माने जाने वाले कबड्डी मैच में धारटीधार टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भले ही 13 अंको से मैच हारा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मगर यह प्रतिस्पर्धा ऐसी रही कि खिलाड़ियों की उपस्थित हजारों दर्शकों ने जमकर प्रशंसा करी। बेहद रोचक मुकाबले में धगेड़ा की टीम ने धारटीधार को 46-33 अंकों के अंतर से शिकस्त दी।

इस दौरान खेल मैदान दर्शकों के खचाखच भरा रहा। मैच के अंतिम मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने उपस्थित सभी टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर की जिन 20 टीमों ने कबड्डी के मैच खेले हैं उनमें हर टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस मेहनत और लगन के साथ यहां के युवक कबड्डी खेल में महारत हासिल कर रहे हैं निश्चित ही प्रदेश का नाम देश और दुनिया में एक दिन सिरमौर का युवक करेगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूली छात्रों की मांग पर यहां के लिए कबड्डी हेतु सिंथेटिक मैट उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मैं मेले में हर वर्ष आता था मगर बतौर विधायक में पहली बार आया हूं।

उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने और लोगों ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ मुझे विधायक बनाया है मैं उनकी हर उम्मीद पर खड़ा करने की पूरी कोशिश करूंगा।

वहीं इससे पूर्व पहला सेमीफाइल मुकाबले धारटीधार और जमटा के बीच खेला गया, जिसमें धारटीधार ने जमटा को 63-39 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल धगेड़ा और सराहां के बीच हुआ। इस स्पर्धा में धगेड़ा ने सराहां को 37-27 अंकों से पराजित किया।

महामाया बालासुंदरी मंदिर के समीप बने खेल मैदान में आयोजित कबड्डी स्पर्धा में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया।

बता दें कि मेले में आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप में निसंकोच रघु नेगी, अमित कुमार, कपिल छिंटा ने पूरी पारदर्शिता के साथ मैच का आयोजन करवाया।

इस मौके पर मिला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश पुंडीर, सचिव राजेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष जगमोहन, दुर्गा युवा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र मोहिल, बीडीसी सदस्य मानसिंह, पंचायत सदस्य जयप्रकाश, रीना, मंजू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बड़ी बात तो यह है कि इस दौरान सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने में गोपाल सिंह, राम सिंह, मोहन सिंह आदि लगातार कमेंट्री करते रहे। बता दें कि यहां पर आयोजित होने वाले कबड्डी मैच को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो गांव के हजारों लोग उपस्थित होते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





