लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जन कल्याण के लिए भाजयुमो की पहल: शिव मंदिर नारिवाला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Shailesh Saini | 7 दिसंबर 2025 at 4:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

‘बेहतर स्वास्थ्य समाज का निर्माण करता है’: सुखराम चौधरी

हिमाचल नाऊ न्यूज, पांवटा साहिब

​भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मंडल पांवटा साहिब द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रविवार, 7 दिसंबर 2025 को शिव मंदिर नारिवाला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

क्षेत्र के नागरिकों ने इस शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिससे यह आयोजन पूरे दिन उत्साहपूर्ण और सक्रिय बना रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने एक मिसाल पेश की और स्वयं भी सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करवाए।

​मुख्य अतिथि ने भाजयुमो के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भाजयुमो द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले ऐसे जनहित कार्य स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा, “बेहतर स्वास्थ्य ही बेहतर समाज का निर्माण करता है।

चौधरी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के जोश और सेवा भावना को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया और उनसे ऐसी पहलों को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया।

​शिविर में नागरिकों की सुविधा के लिए हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम तथा यूरिक एसिड सहित कई आवश्यक जांचें पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

इस जांच प्रक्रिया एवं तकनीकी व्यवस्था को डॉ. लाल पैथ लैब्स, पांवटा साहिब के सहयोग से सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]