जनजातीय दर्जे की मांग को लेकर इस दिन को होगी 44 पंचायतों की बैठक

एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे प्रस्ताव 

HNN / संगड़ाह

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र को जनजाति दर्जे की मांग को लेकर विकास खंड संगड़ाह की सभी 44 पंचायतों में आगामी 25 दिसंबर को स्थानीय बोली मे खुमली कहलाने वाली बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वर्ष 1967 से लंबित इस मांग को आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरा करवाने संबंधी चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि, हाल ही में केंद्रीय हाटी समिति अध्यक्ष व सिरमौर कल्याण मंच द्वारा उक्त मांग पूरी न होने की सूरत में आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया जा चुका है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि, पिछले 6 दशक मे 3 विधानसभा चुनाव में यह मांग मुख्य मुद्दा रही, मगर चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के तीनों विधायक इस मांग से मुंह फेर लेते हैं।

 बैठक में संगड़ाह ब्लॉक यूनिट के सचिव मनोज कमल, संरक्षक राजेंद्र ठाकुर, केंद्रीय समिति सदस्य एवं किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, हेमचंद शर्मा तथा वितानंद चौहान आदि समिति पदाधिकारी मौजूद रहे। 


Posted

in

,

by

Tags: