छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

HNN/ शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई ने आज शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी छात्रों की विभिन्न माँगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इकाई सचिव कर्ण शर्मा ने बताया कि केंद्रीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जिसको उत्कृष्ट की उपाधि मिली है परंतु अभी भी यहाँ पर छात्राओं के लिए कैंटीन में अच्छी व्यवस्था नहीं है।

एबीवीपी ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन पुराने टेंडर को जल्द से जल्द रद्द करे और नए टेंडर को जल्द भरे। कर्ण शर्मा ने बताया कि इस महाविद्यालय का मास्टर प्लान अभी भी पूर्ण नहीं है इसको भी जल्द करवाया जाए। वहीँ, प्राचार्य ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

इकाई उपाध्यक्ष अमित वर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर संजौली महाविद्यालय छात्रों के हितों को नजरंदाज करता है तो एबीवीपी छात्रों को लांबवंध करते हुए उग्र आंदोलन करेगी।

एबीवीपी की मांगे-

  1. महाविद्यालय में इकोनॉमिक्स के अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
  2. महाविद्यालय में कैंटीन की नए टेंडर की प्रक्रिया को जल्द से जल्द करवाया जाए।
  3. महाविद्यालय परिसर में चल रहे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
  4. महाविद्यालय के छात्रावास के पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था की जाए।

Posted

in

,

by

Tags: