लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चौपाल में सड़क हादसा / झिकनीपुल के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। झिकनीपुल के पास यह हादसा उस समय हुआ जब कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

शिमला

31 अक्तूबर की रात एक काली ऑल्टो कार (नंबर HP08A-0411) झिकनीपुल की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी। झिकनीपुल से करीब 100 मीटर पहले चालक ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान हेमंत कुमार (पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह, निवासी बमटा, तहसील चौपाल, जिला शिमला) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना चौपाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेज दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल सुशांत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]