जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। झिकनीपुल के पास यह हादसा उस समय हुआ जब कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
शिमला
31 अक्तूबर की रात एक काली ऑल्टो कार (नंबर HP08A-0411) झिकनीपुल की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी। झिकनीपुल से करीब 100 मीटर पहले चालक ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान हेमंत कुमार (पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह, निवासी बमटा, तहसील चौपाल, जिला शिमला) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना चौपाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेज दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल सुशांत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





