लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चौकीमन्यार कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर, रैली व प्रतियोगिताओं का आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने रैली, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से एचआईवी-एड्स के प्रति जनजागृति का संदेश दिया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

विश्व एड्स डे पर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में रेड रिबन क्लब एवं रेड क्रॉस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर 2025 पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को एचआईवी/एड्स के संक्रमण, बचाव, मिथकों और सामाजिक संवेदनशीलता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉ. शगुन डोगरा ने किया संचालन — भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष जोर
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शगुन डोगरा द्वारा किया गया, जिन्होंने कहा कि एड्स से लड़ाई केवल उपचार से नहीं बल्कि जागरूकता और मानसिक स्वीकृति से जीती जा सकती है। उन्होंने युवाओं को सुरक्षित व्यवहार, हेल्थ टेस्टिंग और सामाजिक पूर्वाग्रहों को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।

रैली, स्लोगन प्रतियोगिता और पोस्टर प्रदर्शनी रही मुख्य आकर्षण
विश्व एड्स दिवस को जन-भागीदारी से जोड़ने हेतु विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें “जानकारी ही सुरक्षा” जैसे संदेश दिए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने रचनात्मक कला के माध्यम से वायरस संक्रमण, रोकथाम और सामाजिक समर्थन पर प्रभावी प्रस्तुति दी। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में जागरूकता + संवेदनशीलता = सुरक्षा थीम केंद्र में रही।

प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा का संदेश — ज्ञान व संवेदनशीलता ही सबसे बड़ा हथियार
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि “एड्स से लड़ने का उपाय डर नहीं, बल्कि जागरूकता व मानवता का व्यवहार है।” उन्होंने छात्रों को बिना भेदभाव के समाज में स्वास्थ्य-सुरक्षा संदेश फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रो. कविता कौशल, डॉ. रामकुमार नेगी, डॉ. राम सिंह, प्रो. नवीन शर्मा, अधीक्षक राकेश कुमार, अमन सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]