ऊना के चौकीमन्यार कॉलेज में इको क्लब द्वारा आयोजित विशेष शिविर में छात्रों को स्वच्छता के महत्व और स्वास्थ्य पर उसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के बाद छात्रों और कर्मचारियों ने परिसर में सफाई अभियान भी चलाया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
स्वच्छता के महत्व पर विशेष व्याख्यान आयोजित
उप-तहसील जोल स्थित राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में इको क्लब द्वारा ‘स्वच्छता का स्वास्थ्य पर प्रभाव’ विषय पर विशेष व्याख्यान और सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. कविता कौशल रहीं, जबकि विशेष व्याख्यान का संचालन प्रो. नवीन शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि नियमित सफाई और उचित कचरा प्रबंधन कई बीमारियों के जोखिम को कम करता है तथा स्वच्छता स्वस्थ जीवन की आधारशिला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैम्पस में चलाया गया स्वच्छता अभियान
व्याख्यान के बाद महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों के साथ-साथ महाविद्यालय के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया।
शिक्षकगण और छात्रों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर डॉ. राम सिंह, डॉ. राम कुमार नेगी सहित अन्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छता शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





