Himachalnow / हमीरपुर
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से शुरू होंगे मेले , 13 अप्रैल तक चलेगा आयोजन
बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेला , श्रद्धालुओं के लिए विशेष बसें
हमीरपुर जिले के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेला 14 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेगा। हर साल इस मेले में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं, जिसे देखते हुए HRTC (हिमाचल पथ परिवहन निगम) ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल बसें
HRTC हमीरपुर डिवीजन ने मेला अवधि के दौरान शाहतलाई से दियोटसिद्ध मार्ग पर छह विशेष बसें चलाने का फैसला किया है। इनमें बिलासपुर डिपो से चार बसें और हमीरपुर डिपो से दो बसें सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संचालित होंगी।
यदि यात्रियों की संख्या अधिक होती है, तो HRTC अतिरिक्त बसें भी उपलब्ध कराएगा ताकि मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। निगम ने मेला ड्यूटी के लिए स्टाफ की तैनाती भी कर दी है, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए भी विशेष बस सेवा
सुजानपुर टिहरा में 12 मार्च से 15 मार्च तक राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने आने वाले लोगों के लिए HRTC विशेष बसें चलाएगा। इन बसों का संचालन यात्रियों की मांग के अनुसार किया जाएगा ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
HRTC ने चैत्र मास मेले और होली उत्सव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें और श्रद्धालु एवं पर्यटक बिना किसी दिक्कत के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group