HNN/ किन्नौर
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय किन्नौर ने चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषियों को 10 साल के कठोर कारावास के साथ ही लाखों का जुर्माना भी लगाया है। अगर आरोपी किसी भी सूरत में जुर्माना अदा नहीं करते है तो उन्हें अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मामला 28 जून 2021 का है।
पुलिस टीम ने पिनार्डधार में गश्त के दौरान सड़क के किनारे बैठे दो व्यक्तियों से 13 किलोग्राम चरस बरामद की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर एट रामपुर की अदालत में चालान पेश किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अदालत में पेश किए गए 9 गवाहों और सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया गया। ऐसे में आज प्रेम सिंह निवासी आनी और सतपाल निवासी निरमंड को अदालन ने 10 साल की सजा सुनाई है और 1 लाख जुर्माना भी लगाया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group