HNN/ चंबा
जिला में चंबा-पठानकोट एनएच पर न्यू बस अड्डे के समीप एक स्कूटी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक की जान चली गई है। वहीं एक अन्य बुरी तरह जख्मी हुआ है। मृतक की पहचान शिवम कपूर निवासी मोहल्ला सपड़ी के रूप में हुई है।
इसके अलावा राहुल कुमार निवासी मोहल्ला निचली जुलाहकड़ी घायल हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, शिवम और राहुल स्कूटी पर सवार होकर न्यू बस अड्डे की ओर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह नए बस अड्डे के पास पहुंचे तो अचानक ही स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शिवम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि राहुल का उपचार चल रहा है। डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group