नेरचौक।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर देर रात हुए सड़क हादसे में जिला मंडी के 36 वर्षीय अधिवक्ता अंकुश वालिया की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंकुश वालिया, जो बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बैहना गांव के रहने वाले थे, देर रात अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर दिल्ली की ओर जा रही बस से जा टकराई।
मौके पर ही गई जान, पुलिस ने शुरू की जांच
तेज टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंकुश वालिया की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर
अचानक हुए इस हादसे की खबर से बैहना गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता अंकुश वालिया अपने मिलनसार स्वभाव और समाजसेवा के लिए जाने जाते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





