नाहन : नगर एवं ग्राम योजना, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पच्छाद उपमंडल के घिन्नी घाड़ क्षेत्र में सैटेलाइट टाउनशिप स्थापित करने की संभावनाओं का आकलन करने के लिए जामन की सैर तथा सुरला जनोट गांव का विस्तृत दौरा किया। इस दौरान टीम ने भूमि की उपलब्धता, लोकेशन की कनेक्टिविटी और भू-स्वामियों की स्वैच्छिक भूमि उपलब्धता की संभावनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की।
नाहन
घिन्नी घाड़ में आधुनिक सैटेलाइट टाउनशिप की संभावना तलाशने की प्रक्रिया शुरू
मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि चंडीगढ़ और पंचकुला जैसी सैटेलाइट टाउनशिप की तर्ज पर हिमाचल में भी योजनाएं विकसित की जाएंगी। पच्छाद उपमंडल का हरियाणा सीमा से सटा क्षेत्र इस परियोजना के लिए उपयुक्त माना जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर हाउसिंग सुविधाएं और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भू-स्वामियों से भूमि केवल स्वैच्छा से ही ली जाएगी।
सुरला जनोट में 148 बीघा सरकारी भूमि उपलब्ध
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सुरला जनोट राजस्व गांव में लगभग 148 बीघा राजस्व भूमि उपलब्ध है। यहां से हरियाणा के मोरनी हिल्स स्थित धमेशा गांव की दूरी मात्र 4 किलोमीटर और वहां से पंचकुला की दूरी 36 किलोमीटर है, जो इस क्षेत्र को टाउनशिप के लिए रणनीतिक रूप से उपयुक्त बनाती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजस्व अधिकारियों को ततीमा व जमाबंदी रिपोर्ट शीघ्र भेजने के निर्देश
राजेश धर्माणी ने राजस्व विभाग को जल्द से जल्द भूमि से संबंधित ततीमा और जमाबंदी तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए। लवासा चौकी से महलप्रीत नगर तक पूरे क्षेत्र में संभावनाओं का अध्ययन करने को भी कहा गया है। सरकार का उद्देश्य इस पिछड़े क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





