लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्राम पंचायत सलोगड़ा के सचिव पर निलंबन की गाज, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Published ByPARUL Date Nov 15, 2024

Himachalnow/सोलन

सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत सलोगड़ा के सचिव को निलम्बित कर दिया गया है। एडीसी सोलन ने उनके निलम्बन के आदेश जारी किए हैं। पंचायत के कार्यवाही रजिस्टर को मैंटेन करने में बरती गई कथित लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

निलम्बन के बाद बीडीओ कार्यालय सोलन उनका हैड क्वार्टर फिक्स किया गया है। डीसी सोलन को पिछले दिनों एक शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत सलोगड़ा में नियमों को ताक पर रखकर काम हो रहा है। इसका डीसी सोलन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एडीसी सोलन को मामले की जांच करने के आदेश दिए।

एडीसी सोलन ने सलोगड़ा ग्राम पंचायत के रिकाॅर्ड को तलब किया। ग्राम पंचायत के कार्यवाही रजिस्टर को चैक किया तो इसमें कई खामियां पाई गईं। इसे पिछले कुछ समय से मैंटेन नहीं किया गया था जबकि कार्यवाही रजिस्टर को मैंटेन करना पंचायत सचिव की जिम्मेदारी है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841