Featured News

HNN/काँगड़ा

पालमपुर कृषि विवि पालमपुर के वैज्ञानिकों ने प्रदेश किसानों के लिए गेहूं और अन्य सब्जी की फसलों के लिए महत्वपूर्ण सलाह जारी की है। इसके अनुसार, प्रदेश के निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के मध्य तक की जा सकती है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने गेहूं की एचएस-542 और वीएल-829 किस्में सुझाई हैं। इसके अलावा, जौ की हिम पालम जौ-1, हिम पालम जौ-2 और एचबीएल 113 किस्में भी लगाई जा सकती हैं।

इसके साथ ही, वैज्ञानिकों ने चने की बिजाई के लिए अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े को उपयुक्त बताया है। इसके लिए अच्छे जल निकास वाली दोमट और रेतीली ढेलों वाली भूमि उपयुक्त होती है। हिमाचल चना-2, हिमाचल चना-1 और जीपीएफ-2 किस्मों को 30 सेंटीमीटर की दूरी पर जबकि एचपीजी-17 किस्म को 50 सेंटीमीटर की दूरी पर कतारों में बिजाई करने की सलाह दी गई है।

Share On Whatsapp