लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गाताधार PHC में दो वर्षों से चिकित्सक की नियुक्ति न होने पर भाजपा प्रवक्ता प्रताप रावत ने सरकार को घेरा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर के गाताधार क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो वर्षों से चिकित्सक की नियुक्ति न होने पर भाजपा प्रवक्ता प्रताप रावत ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधा न होने से क्षेत्र की जनता कठिनाइयों का सामना कर रही है।

नाहन

प्रताप रावत ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए
भाजपा प्रवक्ता प्रताप रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार दो साल बीत जाने के बाद भी गाताधार PHC में चिकित्सक की तैनाती नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह लापरवाही दूरदराज क्षेत्रों के प्रति उदासीनता दर्शाती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बीमारी या दुर्घटना में 50 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता है मरीजों को
रावत ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को आपात स्थिति में उपचार के लिए संगड़ाह या शिलाई जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह जनता के साथ सीधा अन्याय है।

छह पंचायतों पर निर्भर PHC, पहले भी हुई गंभीर समस्या
गाताधार PHC छह पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है, जिन्हें सरकार द्वारा पिछड़ी पंचायतें घोषित किया गया है। रावत ने 1996 की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि अंत्रशोध बीमारी से 16 लोगों की मौत हुई थी, ऐसे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी गंभीर जोखिम पैदा कर सकती है।

विधानसभा उपाध्यक्ष पर भी निशाना
प्रताप रावत ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने गाताधार दौरे के दौरान चिकित्सक नियुक्ति का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद क्षेत्र की जनता बुनियादी चिकित्सा सुविधा से वंचित है।

मुख्यमंत्री से त्वरित हस्तक्षेप की मांग
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि गाताधार PHC में जल्द से जल्द चिकित्सक की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]