car-fell-into-deep-gorge.jpg

गहरी खाई में गिरी कार, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की मौत

HNN/ लाहौल-स्‍पीति

जनजातीय जिला लाहौल-स्‍पीति में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां लोक निर्माण विभाग में तैनात कर्मचारी की मृत्यु हो गई है। व्यक्ति गाड़ी में सवार होकर जा रहा था कि तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ, पुलिस ने शव को केलंग अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु लाया है।

जानकारी अनुसार, 47 वर्षीय ओम प्रकाश निवासी गांव काईस जिला कुल्लू लोक निर्माण विभाग में तैनात था। वह ऑल्टो कार (एचपी 34सी 8542) लेकर कही जा रहा था कि तभी सब डिवीजन लाहौल के एनएच-03 पर कोकसर के साथ लगते कुठ बिहाल में पहुंचा तो अचानक गाडी असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी को खाई में गिरा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गहरी खाई में उतर कर देखा तो व्यक्ति तब तक दम तोड़ चुका था। लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: