HNN/ बिलासपुर
थाना बरमाणा पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। बरोटा जट्टां स्थित एक निजी होटल के समीप पुलिस की नजर राकेश कुमार निवासी छांब डाकघर हरनोडा तहसील सदर जिला बिलासपुर पर पड़ी।
व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस टीम को सामने पाया तो वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर व्यक्ति के हाथ में मौजूद कैरी बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कैरी बैग से 27.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के कब्जे से हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी हेरोइन की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था पुलिस उसकी हर पहलू से जांच करेगी।