HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में झंडूता पुलिस थाना क्षेत्र में खेत बीज कर वापिस जा रहा ट्रैक्टर पलट गया है। ट्रैक्टर के पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान प्रदीप कुमार निवासी बडैल के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सुनीता देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि प्रदीप कुमार ट्रैक्टर से उसके खेत बीजने आया था। खेत बीजने के बाद जब वह वापिस जाने लगा तो खेतों को बीजने के लिए बनाई गई संपर्क सड़क में फंस गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उसने ट्रैक्टर को निकालने के लिए जैसे ही गति बढ़ाई तो ट्रैक्टर पलट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे झंडूता सीएचसी ले जाया गया। जहां पर चिकितसकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई के लिए रैफर कर दिया।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




