HNN/ ऊना
जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के तहत एक नवविवाहिता महिला की सर्पदंश से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय कंचन पत्नी सुनील कुमार निवासी मुच्छाली के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस भी घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कंचन गत दिवस अपने रसोई घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान उसे सर्पदंश ने काट लिया। जब परिजनों को इस बात की भनक लगी और कंचन की तबियत बिगड़ते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत उसे बंगाणा अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालत में कोई सुधार न होते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिजन होशियारपुर के अस्पताल ले गए, जहां पर महिला की मौत हो गई। बंगाणा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group