Take immediate steps to provide relief to Khanyara affected officers- Deputy Commissioner

खन्यारा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए तुरंत कदम उठाएं अधिकारी- उपायुक्त

HNN / धर्मशाला

उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा तथा अन्य अधिकारियों ने आज खन्यारा में गत दिवस भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राहत और पुर्नवास के कार्यों में भी तेजी लाई जाये, जिससे प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश के चलते खन्यारा में हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है, इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस को भारी बारिश के चलते खन्यारा बाजार में दो दुकानें, दो मकान तथा तीन खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इसके साथ ही 15 मकान तथा तीन दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके साथ ही 45 भेड़-बकरियां लापता हैं। इसके अतिरिक्त रेन शेल्टर, मंदिर गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है।


Posted

in

,

by

Tags: