Take special care of personal hygiene to prevent water borne diseases

क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट…

HNN/ सोलन

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी पहले से ही पूरी तरह से अलर्ट है। लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही फॉगिंग और दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है। बावजूद इसके क्षेत्र में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और रोजाना लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।

बता दें कि बीते रोज यानी कि शनिवार को भी नगर परिषद परवाणू में डेंगू के 15 मामले सामने आए थे। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के चलते यहां पर आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है तथा अब तक डेंगू के 550 के करीब मामले सामने आ चुके है।

उधर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कपिल ने बताया कि डेंगू के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें और सफाई रखें।


Posted

in

,

by

Tags: