HNN/सोलन
कोलकाता में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के बाद क्षेत्रीय अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। अस्पताल के मुख्य गेट बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। गर्मियों में रात 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक और सर्दियों में रात 9:00 से सुबह 7:00 बजे तक मुख्य गेट बंद रहेगा। आपातकालीन कक्ष के गेट से ही तीमारदार आ-जा सकेंगे। अन्य सभी दरवाजे भी बंद रहेंगे।
सुरक्षा को लेकर 15 सीसीटीवी कैमरे और 14 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। इससे रात में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो जाएगी। अस्पताल में पहले से 32 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और 18 होमगार्ड के जवान सेवाएं दे रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अस्पतालों में सुरक्षा को बेहतर करने के लिए निर्णय लिए जा रहे हैं। इससे रात ही नहीं दिन में भी स्टाफ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेगा। जिले के बड़े सरकारी अस्पतालों में टोकन व्यवस्था को शुरू करने का निर्णय भी लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group