क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटल एडवांस बुक, पर्यटन कारोबार….

HNN/ शिमला

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हिमाचल प्रदेश के अधिकतर होटल एडवांस बुक हो चुके हैं। इसके अलावा कई होटलों में अभी भी बाहरी राज्यों के पर्यटक बुकिंग करवा रहे हैं। इस साल दिसंबर माह में भारी तादाद में सैलानी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे।

बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शिमला, डलहौजी, मनाली, धर्मशाला और चायल के अधिकतर होटल एडवांस बुक हो चुके है। प्रदेश के सभी होटलों में इस साल 80-90 फ़ीसदी के ऊपर ऑक्युपेंसी रहने की संभावना है। ऐसे में पर्यटन कारोबार को पंख लगने की उम्मीद है।

कोरोना के कारण बीते दो सालों से प्रभावित रहे पर्यटन कारोबार को दिसंबर में रफ्तार मिलने वाली है। होटल कारोबारियों ने कहा कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिलेगी।शिमला, डलहौजी, धर्मशाला, मनाली में रिकॉर्ड टूरिस्ट पहुंचने की उम्मीद है।

तो वहीँ, दूसरी तरफ होटल कारोबारी नववर्ष और क्रिसमस के जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। होटलों में पर्यटकों को बुकिंग पर 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।


Posted

in

,

by

Tags: