Another good news for India regarding Corona Vaccine

कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत के लिए एक और अच्छी खबर

नोवावैक्स कोविड वैक्सीन को मिली मंजूरी, इस उम्र तक के बच्चों को लगेंगे टीके

कोराना वैक्सीन को लेकर भारत के लिए एक और अच्छी खबर है। नोवावैक्स कोविड-19 वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। ये वैक्सीन 12 से 18 साल के बच्चों को लगाई जाएगी। नोवावैक्स की इस वैक्सीन को NVX-CoV2373 के नाम से भी जाना जाता है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस वैक्सीन को बना रही है। भारत में इसे कोवोवैक्स के नाम से जाना जाएगा।

80 फीसदी प्रभावी है ये वैक्सीन

नोवोवैक्स पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है जिसके इस्तेमाल की अनुमति मिली है। इसे भारत में 12-18 साल के लोगों को लगाया जाएगा। पिछले महीने वैक्सीन का आखिरी चरण का ट्रायल किया गया था। नोवोवैक्स ने कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ उसकी वैक्सीन 80 फीसदी प्रभावी है। टेस्टिंग के दौरान वैक्सीन ने बेहतर इम्यून प्रतिक्रिया दी थी। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कंपनी को आपात स्थिति में वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दी है।


Posted

in

by

Tags: