कोरोना को लेकर आज बड़ी राहत, दो हजार से नीचे पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के मामलो में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,675 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि 6 दिन बाद आज कोरोना के दो हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। कल यानी सोमवार को कोरोना के 2,022 मामले सामने आए थे। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हुई है।

15 हजार से कम हुए एक्टिव केस
कोरोना के सक्रिय मामले 15 हजार से कम हो गए हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर 14,841 हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी दर 0.41 फीसद हो गई है।

अब तक चार करोड़ से ज्यादा ठीक हुए लोग
रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।


Posted

in

by

Tags: