कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर, फिर भी बिना मास्क के लोग

देश में कोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव जारी है। सक्रिय मरीजों की संख्या पर एक बार नज़र डाली जाये तो अभी भी सक्रिय मामले एक लाख से ऊपर बने हुए है जो कि चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लोगों को बार-बार सतर्क किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोग बिना मास्क नजर आ रहे हैं।

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है जो कि कल की तुलना में 577 अधिक है। वहीं, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली की बात की जाये तो यहाँ कोरोना संक्रमण की दर 14.97 फीसदी के करीब पहुंच गई है जो कि पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है। वहीं कोरोना के नए मामले भी बीते छह महीनों में सबसे अधिक है।


Posted

in

by

Tags: