Corona-test-will-be-done-ag.jpg

कोरोना के मामलों में फिर हुआ इजाफा, 24 घंटों में…

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 2,323 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कल के मुकाबले इसमें मामूली ही बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 25 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं।

वही , रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 2346 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

भारत में मिला ओमिक्रॉन BA.4 का पहला केस
भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का पहला केस हैदराबाद में मिला है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया है कि कोरोना का यह स्ट्रैन BA.2 जैसा ही है। इंडियन सॉर्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि भारत में अब तक 5.24 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

15000 से कम हुई एक्टिव केसों की संख्या
कोरोना के नए केसों के साथ ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है। अब देश में कुल 14,996 कोरोना केस सक्रिय हैं।


Posted

in

by

Tags: