लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कूहल किनारे मिला बेलआउट युवक का शव, नशे की ओवरडोज से हुई मौत की आशंका

PARUL | Nov 6, 2024 at 11:06 am

Himachalnow/काँगड़ा

पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत कूहल किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक 28 अक्तूबर को ही बेलआउट होकर बाहर आया था। युवक के शव के पास पुलिस को एक सिरिंज भी मिली है, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है।

मृतक की पहचान राहुल (26) निवासी रजियाणा वार्ड-1 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 28 अक्तूबर को ही किसी मामले को लेकर वह जेल से बेलआउट हुआ था। इसके बाद युवक 31 अक्तूबर को घर से लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टांडा मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना नगरोटा बगवां के प्रभारी चमन लाल ने बताया कि युवक के शव के पास एक सिरिंज सहित कुछ अन्य सामान मिला है। प्रथम दृष्टया नशे की ओवरडोज से मौत होने की आशंका है, जबकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841