Featured News

HNN/कुल्लू

कुल्लू जिले के रांगड़ी-कन्याल और सिमसा-शलीण सड़कों की खराब हालत को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़कें खराब हालत में हैं, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने विभाग को सड़कों की दुर्दशा का जिम्मेदार ठहराया है और आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग की वजह से सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतें उठानी पड़ीं और होटलों को भारी नुकसान हो रहा है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि जल्द ही दोनों सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। विभाग ने मशीनरी और मजदूर भेज दिए हैं और बजट भी मंजूर हुआ है।

Share On Whatsapp