जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर लीक होने से एक घर में आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें दो महीने का मासूम भी शामिल है। सभी को कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुल्लू/मणिकर्ण घाटी
गैस सिलेंडर से फैली आग
पुलिस के अनुसार नेपाली मूल का परिवार किराए के एक कमरे में रह रहा था। सुबह करीब 5 बजे कमरे में रखे सिलेंडर से गैस लीक हो गई थी। जैसे ही आग जलाई गई, कमरे में भीषण आग लग गई। परिवार के सदस्य विकास वोहरा बहादुर, उनकी पत्नी कमला और तीनों बच्चे मनीषा (10), जानिशा (6) और नवजात महेश लपटों की चपेट में आ गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों की बहादुरी
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जान जोखिम में डालकर पांचों को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना देने के बाद घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला गैस लीक का लग रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





