It-rained-as-a-relief-for-t.jpg

किसानों के लिए राहत बनकर बरसी बारिश, मौसम भी हुआ सुहावना…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश होने से तापमान में कुछ हद तक गिरावट आई है। हालांकि, राज्य में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने से कई हिस्सों से नुक्सान की सूचनाएं भी मिली है। कहीं पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुक्सान हुआ तो एक महिला की जान भी गई है।

बता दें कि राज्य में बारिश और ओलावृष्टि हुई जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली। हिमाचल में बीते कुछ दिनों से पारा लगातार चढ़ रहा था जिससे गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही थी। इस गर्मी ने जिला ऊना, धर्मशाला और शिमला सहित कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़े जिससे लोग बेहाल थे।

परंतु बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई। वही हल्की बारिश होने से फसलों को भी संजीवनी मिली है। उधर, मैदानों क्षेत्रों में तपती गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंचे पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली है।


Posted

in

,

by

Tags: