लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किन्नौर में बर्फबारी जारी, निचले इलाकों में बारिश का दौर

NEHA | 13 सितंबर 2024 at 12:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/किन्नौर

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। कल्पा, निचार और पूह खंड के अधिकांश ऊंचे इलाकों में शुक्रवार सुबह भी बर्फबारी हुई। जिले के भारत-तिब्बत सीमा के समीप नकदम, नित्थल, थाच, खानादुमति, रानीकंडा, किन्नौर कैलाश, नाको के रियोपुरगिल, सांगला कंडा, रक्षम के शोशला पीक, बटसेरी की सीगन पहाड़ियों, भावावैली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

जिले के निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में भी बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान गुलेर में 64.2, पालमपुर 46.4, धर्मशाला 41.0, सलापड़ 27.1, चौपाल 21.4, सांगला 20.8, कल्पा 20.3, नयनादेवी में 18.4, कसौली 10.0 व पांवटा साहिब में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई भागों में 19 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। उधर, शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से 117 सड़कें आवाजाही के लिए ठप रहीं। एक पुल भी क्षतिग्रस्त है।

इसके अतिरिक्त 34 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं। सबसे अधिक सड़के शिमला व मंडी जिले में प्रभावित हैं। शिमला में न्यूनतम तापमान 14.0, सुंदरनगर 20.5, भुंतर 22.2, कल्पा 10.0, धर्मशाला 18.0, ऊना 22.0, नाहन 22.0, केलांग 8.8, पालमपुर 16.0, सोलन 18.0, मनाली 16.1, कांगड़ा 19.8, मंडी 20.2, बिलासपुर 21.7, चंबा 20.0, डलहौजी 14.9, कुकुमसेरी 8.9, धौलाकुआं 23.3, कसौली 15.2, पांवटा साहिब 23.0, देहरा गोपीपुर 23.0, मशोबरा 14.0 व सैंज में 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें