लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काली मठ फाउंडेशन ने पलाशला स्कूल को लिया गोद, नवाजे गए मेधावी

Shailesh Saini | 1 जनवरी 2026 at 8:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजगढ़,

राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलाशला (नजदीकी गिरी पुल) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में काली मठ के पीठाधीश्वर एवं हिंदू तख्त के धर्माधीश स्वामी शरभेश्वरानंद भैरव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान विद्यालय की विभागीय प्रभारी मनोरमा ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, शिक्षिका नीलम कुमार तथा ग्रामवासियों की ओर से विद्यालय को गोद लेने का प्रस्ताव रखा गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रस्ताव को काली मठ फाउंडेशन द्वारा स्वीकार किया गया। विद्यालय को गोद लिए जाने की घोषणा से क्षेत्र में शिक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बना।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज की सबसे मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक, भौतिक अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता उत्पन्न होने पर काली मठ फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि किसी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए सहायता की आवश्यकता होगी, तो फाउंडेशन उसका सहयोग करेगा।
इस अवसर पर काली मठ फाउंडेशन की ओर से विद्यालय प्रबंधन को सहयोग स्वरूप 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

साथ ही विद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आगे भी निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर नवाजा गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने सराहा।
समारोह में गुरु मां, काली मठ फाउंडेशन के उप सचिव नंदराम कश्यप, क्षेत्र के नंबरदार चेतराम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने विद्यालय को गोद लेने की पहल को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]