काला अंब-मोगीनंद NH-07 : NH-07 काला अंब-पावंटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात से बिगड़ी स्थिति के बीच बुधवार से पैच वर्क शुरू होने जा रहा है। सड़क की पूरी री-मेटलिंग का बजट अभी स्वीकृत नहीं हुआ है, लेकिन अस्थायी मरम्मत के लिए 59 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है।
नाहन
बरसात से हाईवे की हालत बेहद खराब
बरसात के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए काला अंब-पावंटा साहिब नेशनल हाईवे (NH-07) पर अस्थायी राहत मिलने वाली है। भले ही हाईवे की पूरी मेटलिंग (सड़क निर्माण) का बजट अभी स्वीकृत न हुआ हो, लेकिन इसके पैच वर्क (गड्ढे भरने) के लिए टेंडर आवंटित कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
59 लाख का टेंडर, बुधवार से काम शुरू
करीब 59 लाख रुपये की लागत से काला अंब से मोगीनंद तक लगभग 6 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैच वर्क का कार्य बुधवार से शुरू हो जाएगा।
भाजपा ने भी किया था बड़ा प्रदर्शन
इस राष्ट्रीय राजमार्ग की महा दुर्गति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काला अंब में एक बड़ा प्रदर्शन भी कर चुकी है। बावजूद इसके, जहां इस हाईवे को प्रॉपर मेटलिंग की जरूरत है, वहीं फिलहाल पैच वर्क (अस्थायी मरम्मत) से ही काम चलाना पड़ेगा।
मौजूदा हालत बद से भी बदतर
वर्तमान में NH-07 की मौजूदा हालत ‘बद से भी बदतर’ हो चुकी है। इस पर वाहनों का चलना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी अत्यंत जोखिम भरा हो गया है।
3 करोड़ की री-मेटलिंग फाइल अनुमोदन को भेजी
हालांकि, उच्च मार्ग वृत्त नाहन के अधिकारियों ने 6 किलोमीटर की सड़क की री-मेटलिंग (पूर्ण निर्माण) के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक का एस्टीमेट (अनुमानित लागत) बनाकर एडिशनल जनरल नॉर्थ जोन को मंजूरी के लिए भेजा है। इस मंजूरी के बाद ही 6 किलोमीटर का यह पैच फिर से बनाया जाएगा।
निरीक्षण के बाद बुधवार से काम की पुष्टि
सोमवार को अधिशासी अभियंता राकेश खंडूजा ने काला अंब में NH-07 का पैच वर्क किए जाने से पहले निरीक्षण भी किया। उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार से इस नेशनल हाईवे के सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिल सकेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





